आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस टीम ने मेलडी माता हाईवे नेला थाना गोवर्धनविलास क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए एक अवैध पिस्टल व एक जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त किसमत अली उर्फ सेजा पिता मुन्सफ अली उम्र 37 वर्ष जाति मुसलमान निवासी 327 गली नम्बर 9 के पास, कृष्णपुरा थाना भुपालपुरा हाल निवासी पलोदडा हाउस के सामने किराये के मकान में सविना थाना सविना जिला उदयपुर को गिरफतार किया गया है। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 389 / 23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।
घटना का विवरण:- दिनांक 25.10.2023 को पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति मेलडी माता मंदीर के गेट के पास हाईवे पर खड़ा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व देखा तो एक व्यक्ति हाईवे के किनारे खड़ा हुआ था। जो पुलिस टीम को देख कर भागने लगा। जिसको पुलिस टीम द्वारा पिछा कर पकड़ा व नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम किसमत अली उर्फ सेजा पिता मुन्सफ अली उम्र 37 वर्ष जाति मुसलमान निवासी 327 गली नम्बर 9 के पास, कृष्णपुरा थाना भुपालपुरा हाल निवासी पलोदडा हाउस के सामने किराये के मकान में सविना थाना सविना जिला उदयपुर होना बताया। जिसको भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। जिसकी तलाशी ली गई तो उसके कमर के पास पेंट में एक पिस्टल पाई गई। जिसकी मैगजीन को चैक किया तो उसमें एक जिंदा कारतूस मिला। उक्त घटना पर प्रकरण संख्या 389 / 23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।