मानसून पूर्व की बारिश में डूब गया आयड़ नदी का सौन्दर्यीकरण
शहर की आयड़ नदी में चल रहा सौन्दर्यीकरण का कार्य इस छोटी सी प्री-मानसून की बारिश में ही डूबा नजर आया। यह देख हरकत में आए जिम्मेदारों ने आयड़ पुलिया के समीप नदी पेटे में एक्सकेवेटर लगाकर पानी निकालने का जुगाड़ भी किया। प्री-मानसून की कम बारिश ने ही आयड़ नदी पेटे में चल रहे कार्यों को आईना दिखा दिया, ऐसे में यह आशंका बलवती हो रही है कि अब तक विशेषज्ञ जिस बात की चिंता जता रहे थे, आने वाले मानसून में वह साबित न हो जाए और सारा सौन्दर्याकरण बहकर उदयसागर में न चला जाए।