उदयपुर, 26 दिसम्बर 2022 : उदयपुर के धानमंडी क्षेत्र के हनुमान मंदिर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा पेट्रोल से भरी बोतल फेंक कर आग लगाने की कोशिश की गई है। पेट्रोल की बोतल से मंदिर में लगे पर्दे जल गए है।घटना सुबह 7 से 8 के बीच की बताई जा रही है। पास से गुजर रहे श्रद्धालुओं ने तुरंत आग बुझाते हुए पुलिस को सूचना दी है। सबसे पहले धान मंडी इलाके में गुड के ठेले वाले व्यक्ति ने मंदिर में आग लगती देख आनन-फानन में तुरंत आग को बुझाया है।
धानमंडी पुलिस ने मौके पर पहुँचते हुए बोतल अपने कब्जे में ले ली है। इसी के साथ आसपास के इलाके के सीसीटीवीफुटेज खंगालने शुरू किये जा रहे है।