उदयपुर,01 दिसम्बर 2022 : उदयपुर में स्मार्ट सिटी और नगर निगम उदयपुर द्वारा लगाए गए स्पीड बैरियर मौत का सामान बनते जा रहे हैं ।
इसी क्रम में आज सेक्टर 3 में रिलायंस फ्रेश वाले रोड पर नेहरू हॉस्पिटल के सामने एटीएम में कैश भरने वाला वाहन स्पीड ब्रेकर से अचानक उछलकर सड़क के पास राहगीर और सब्जी वालों की तरफ जाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है।एटीएम वाहन के नीचे सब्जी के ठेले दुपहिया वाहन आ गए हैं मौके पर कई लोगों के हताहत होने की सूचना भी आई है।