उदयपुर, 17 सितम्बर 2022 :राजस्थान के उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज़ अत्तारी को NIA की टीम अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से लेकर रात उदयपुर पहुंची थी। 25 से ज्यादा हथियार लैस सुरक्षाकर्मियों के साथ एनआईए अधिकारियों की दो गाड़ियां भी साथ थी।
यहाँ पहुँच कर NIA की टीम ने दोनों आरोपियों को उदयपुर शहर के बीच कड़े बंदोबस्त के साथ भूपालपुरा थाने में रखा गया और थाने के आसपास कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे।
सुरक्षा कारणों से NIA की टीम ने अल सुबह आरोपियों को लेकर मौका तस्दीक करने का निर्णय लिया और अल सुबह सवा पाँच बजे NIA की टीम दोनों आरोपियों को लेकर मौका स्थल पर रवाना हुई । सबसे पहले आरोपियों को लेकर NIA की टीम मालदास स्ट्रीट स्थित कन्हैया लाल की दुकान पर पहुंची । हालांकि मौके पर सीन रिक्रिएट नहीं किया गया ,लेकिन तकरीबन 25 मिनट तक दोनों आरोपियों से मौके पर पूछताछ की गई। दोनों आरोपियों को मालदास स्ट्रीट और भूतमहल गली के पास बापर्दा गाड़ी में ही बैठा कर रखा गया और नीचे नहीं उतारा गया। घटनास्थल पर पूछताछ के साथ आरोपियों के रूट की जानकारी लेकर घटना स्थल की मार्किंग की गई। पुलिस टीम के अलावा NIA SP रवि कुमार समेत कई आला अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद था। टीम ने उस स्थान को भी देखा, जहां पर आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम देने की पहले अपनी गाड़ी को पार्क किया था, इसके साथ ही आरोपियों के भागने के रास्ते के बारे में भी जानकारी जुटाई गई। इसके बाद NIA की टीम आयड़ स्थित दुकान पर भी तस्दीक के लिए ले जा सकती है, जहां आरोपियों ने हथियार को धार लगवाई थी।
इसके बाद टीम आरोपियों को लेकर रवाना हो गयी। संभवतया NIA टीम आरोपियों को लेकर सुखेर स्थित कारखाने जा सकती है जहाँ आरोपियों ने हत्याकांड के लिए हथियारों के साथ वीडियो बनाया था।