राजस्थान में आगामी 25 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में अब चुनाव प्रचार चरम पर है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ के समर्थन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर शहर में रोड शो किया। उसके बाद शहर के परशुराम चौराहे पर जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कन्हैयालाल हत्याकांड का जिक्र किया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा ''कन्हैयाललाल हत्याकांड में किसके लोग शामिल थे, ये सभी जानते हैं। किसी को बताने की जरूरत नहीं है।'' वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा ''ये लोग राजस्थान का माहौल खराब कर रहे हैं और वोट पाने के लिए लगातार झूठ बोल रहे हैं।"
विकास में कोई कमी नहीं रखी
सीएम गहलोत ने आगे कहा ''मैंने राजस्थान के विकास और लोगों की सेवा में कोई कमी नहीं रखी है। कोरोना में बहुत काम किया और हमारा भीलवाड़ा मॉडल देश के लिए आदर्श साबित हुआ। आज राजस्थान में सबके लिए बीमा है और स्वास्थ्य के अधिकार का हमने कानून बनाया है। शहरों में नरेगा की तरह रोजगार की योजना शुरू की। वहीं, महिलाओं को फ्री मोबाइल दिए, बुजुर्गों को पेंशन दे रहे हैं। आज दूध उत्पादन में राजस्थान अव्वल है।''
जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- ''आपके आशीर्वाद से मुझे तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने का मौका मिला था। पिछले 5 साल में मैंने राजस्थान के विकास में कोई कमी नहीं रखी। वहीं, कोरोना के दौरान भी मैंने महामारी की चिंता करने की बजाए लोगों की रक्षा की। मैंने खुद के स्वास्थ्य की भी फिक्र नहीं की। यही वजह है कि हमारे काम को देश ने सराहा और भीलवाड़ा मॉडल बना"।
हमने चिरंजीवी बीमा योजना लागू की
सीएम ने कहा ''आज हमारी योजनाओं को दूसरे राज्यों में भी लागू किया जा रहा है। हमने चिरंजीवी बीमा जैसी योजना लागू की जो गरीब और अमीर सब के लिए है।'' मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- ''हम 40 लाख मोबाइल फोन बांट चुके हैं। सरकार बनने के बाद एक करोड़ महिलाओं को मोबाइल दिए जाएंगे। इसके साथ ही बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवाओं को आगे पेंशन बढ़ाकर दिया जाएगा। '' साथ ही उन्होंने सात गारंटियों का जिक्र किया और कहा- ''विपक्ष के लोग आते हैं और झूठे आरोप लगाकर चले जाते हैं, लेकिन हम इसकी भी फिक्र नहीं करते हैं, क्योंकि हम विकास पर भरोसा करते हैं। "
कन्हैयालाल हत्याकांड पर क्या बोले गहलोत
सीएम ने कहा- ''आज चुनावी लाभ हासिल करने के लिए भाजपा वाले कन्हैयालाल का नाम ले रहे हैं, लेकिन सभी जानते हैं कि कन्हैयालाल की हत्या करने वाले किसके कार्यकर्ता थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह लगातार राजस्थान में चुनावी सभाएं कर रहे हैं और यहां का माहौल खराब कर रहे हैं।