उदयपुर : भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक अरमान जैन को गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन करने के आरोप में अरेस्ट वारंट जारी हुआ है।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सयोजक अरमान जैन के खिलाफ़ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है। ईडी द्वारा राहुल गांधी पर बेवजह कार्यवाही करने पर अमित शाह के निवास पर प्रदर्शन करने के आरोप में मुक़दमा दायर किया गया था। उदयपुर के रहने वाले अरमान जैन ने कहा - "सच की लड़ाई जारी रहेगी । मैं डरने वाला नहीं हूं।लोकतंत्र की आवाज दबाने का काम कर रही है बीजेपी । पर लोकतंत्र में सबको अधिकार है आवाज उठाने का। इसी तरह जनता की आवाज़ उठाता रहूँगा।"