उदयपुर,03 दिसम्बर 2022: राजस्थान के उदयपुर जिले में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर एक सेना के ट्रक में आग लग गई। ट्रक में गोला-बारूद और हथियार रखे हुए थे। आग लगने के बाद से ट्रक में ब्लास्ट होते रहे। हादसे के बाद हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया। बार-बार हो रहे ब्लास्ट के कारण आसपास के इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया। इसके साथ ही पुलिस और सेना के जवान हालात को काबू करने में जुट गए। हालांकि, कुछ ही देर में सेना की क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंची, साथ में बेकरिया थाना पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने वाहनों को रुकवाया और मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी के चलते ये हादसा हुआ है।
क्या था घटनाक्रम
पिंडवाड़ा की तरफ से सेना के ट्रकों का काफिला उदयपुर आ रहा था। काफिले में शामिल एक ट्रक में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर थामला वेरी बेकरिया थाना सर्किल के पास अचानक आग लग गई। उस ट्रक में करीब दो जवान मौजूद थे। दोनों ही सुरक्षित बताए जा रहे हैं। देखते ही देखते ट्रक में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद उसमें धमाके होने लगे। धमाकों के कारण कोई भी ट्रक के पास तक नहीं जा पाया। आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्रक में आग किस कारण से लगी है।
घटना के बाद से बीएसएफ ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया। सेना के करीब 40 जवान मौके पर तैनात हो गए। इसके अलावा पांच थाने के अधिकारी और पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुँच गए थे। हाईवे पर ट्रैफिक रोक दिया गया । इससे दोनों ओर करीब 15-15 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आग की लपटें भी दूर से नजर आ रही थी।
आग लगने के बाद सेना की क्यूआरटी टीम आई और उसने जलते हुए ट्रक के 400 मीटर के एरिया में जाने पर रोक लगा दी। यहीं नहीं मौके पर पहुंची बेकरिया थाना पुलिस ने हाईवे पर आने-जाने वाले वाहनों को जब तक आग पर काबू नहीं पाया गया तब तक रोके रखा।
अधिकारियों के अनुसार रात 9 बजे से पहले ट्रक में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। ट्रक में आग कैसे लगी इस बात की जांच की जा रही है।