उदयपुर, 11 जुलाई 2022 : राजस्थान के उदयपुर में सिर कलम किए जाने की जघन्य वारदात के तार जहाँ कट्टरपंथी इस्लामी संगठन से जुड़ रहे हैं। वहीं राजस्थान के उदयपुर हत्याकांड में एनआईए ने सातवें आरोपी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के अनुसार आरोपी 31 वर्षीय फरहाद मोहम्मद शेख कन्हैया की हत्या के एक मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है । कई दिन की पूछताछ के बाद एनआईए ने शनिवार शाम को उसे गिरफ्तार कर लिया था।
फरहाद दो मुख्य आरोपियों में से एक, रियाज़ अख्तरी का "करीबी आपराधिक सहयोगी" था, और उसने दर्जी को मारने की साजिश में सक्रिय भाग लिया।
रियाज़ अख़्तरी (जिसे रियाज़ अटारी के नाम से भी जाना जाता है) ने दर्जी कन्हैया लाल पर भीषण हमला किया था , जिसे ग़ौस मोहम्मद ने एक फोन पर रिकॉर्ड किया कर वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट किया था। दोनों ने बाद में एक वीडियो में कहा कि उन्होंने इस्लाम के कथित अपमान का बदला लेने के लिए लाल की हत्या कर दी।
सूत्रों के अनुसार रियाज़ अख़्तरी और गौस मोहम्मद के निशाने पर 5 अन्य लोग भी थे और वे इनसे भी बदला लेना चाहते है। इसके लिए अन्य आरोपी फरहाद की गैंग ने 5 लोगों की रेकी भी की थी। जल्द ही इसके बारे में NIA खुलासा कर सकती है।
वही आज NIA टीम ने अजमेर पहुँच कर जाँच शुरू कर दी है। जहाँ दरगाह थाने से पिछले 3 महीनों के सीसीटीवी फुटेज मांगे गए है।