उदयपुर, 15 जनवरी 2022: दिनांक 13.09.2021 को प्रार्थी श्री मोती लाल पिता मोहन लाल जी निवासी ब्रज विहार पुला आर-के सर्कल के पास, अम्बामाता ने रिपोर्ट दी कि मैं आज दिनांक 13.09.2021 को घर से एसबीआई फतहपुरा से 45000 (पैंतालीस हजार रुपये) निकाल कर गाडी में ही पीछे की सीट पर थैले के नीचे रखकर रवाना हो उपकार किराणा के सामने पंचवटी सिगडी चाय के सामने के थैले के सामने सुबह करीब 11.10 बजे पहुचा व गाडी के शीशे बन्द कर लाॅक किया और सामने ही फल फ्रुट ठेले पर गया।
करीब 5-7 मिनट बाद फ्रुट लेकर वापस आकर देखा तो कार का बायां पीछे का कांच टुटा हुआ होकर अन्दर रखे 45000 रुपये नही मिले। उक्त राशि कोई अज्ञात चोर कार का कांच तोडकर ले गया।
रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 137/2021 धारा 380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री मनोज कुमारके निर्देशानुसार श्री अनंत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहरव श्री जितेन्द्र आंचलिया वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में श्री गोपाल चंदेल थानाधिकारी हाथीपोल द्वारा गठित टीम ने प्रकरण हाजा में गुप्त तंत्र से एकत्रित की गई सुचना से पता चला कि घटना में होण्डा साईन मोटर साईकिल प्रयुक्त ली गई है। जिस पर वाहन स्वामी का नाम पता किया तो वाहन नागोर जिला का होना पाये जाने से नागोर जाकर पता किया तो उक्त वाहन स्वामी वाहन सहित अपने उक्त पते पर नही हो जयपुर होना ज्ञात आया व सम्बधित थाना से रिकाॅर्ड प्राप्त किया तो पुर्व में इस प्रकार की घटना के कई मुकदमे दर्ज होना पाया गया।
अभियुक्त को टीम द्वारा दिनाकं 11.01.2022 को गिरफ्तार कर पुछताछ हेतु न्यायालय में पेश कर अभियुक्त का पीसी रिमांड प्राप्त किया जाकर अभियुक्त भवानी शकंर नायक उर्फ संजय से पुछताछ की। जिसमें अभियुक्त ने अपने साथीयों (1) लोकेश उर्फ बबलु बलाई पिता महिपाल निवासी थोई, सीकर, हाल श्रीराम टीला राजीव नगर कच्ची बस्ती, भट्टा बस्ती, जयपुर, (2) अजय उर्फ पप्पु उर्फ पिटु पिता रामजी लाल निवासी श्रीराम टीला राजीव नगर कच्ची बस्ती, भट्टा बस्ती, जयपुर, हाल अहमदाबाद गुजरात के साथ मिलकर राजधानी जयपुर के अलग-अलग क्षेत्र करधनी, झोटवाडा, शास्त्रीनगर, मानसरोवर, मुरलीपुरा, चैपडा गाडर्न, हरमाडा, विश्वकमार भटटा बस्तीआदि जगहो पर पिछले 2-3 वर्षो में लगभग 30-35 कारो के शीशे तोड नगदी व जेवरात चुराने की वारदातो को कबुल किया एवम्उदयपुर शहर के दुधतलाई क्षेत्र में खडी कार का काँच तोड उसमे रखे लेडीज पर्स में से 4-5 हजार रुपये, एक सोने का मंगलसुत्र व एक सोने की अगुंठी को चुराना, सुखाडिया सर्कल क्षेत्र से कार के कांच तोड लेडीज पर्स चोरी करना कबुल किया है। अभियुक्तो द्वारा कार के कांच तोड चुराये गये सामान में मोबाईल फोन मिलता तो अभियुक्त उसे रास्ते में फेकदेते थे, ताकि वारदात के बाद पकडे नही जावें । अभियुक्त से प्रकरण की घटना में प्रयुक्त वाहन व ओजार को जब्त किये जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
अभियुक्त पुर्व सजायाफ्ता हो जयपुर व अन्य जिलो में लुट व चोरी के कई प्रकरण दर्ज है अभियुक्त काफी शातिर अन्तराज्जीय चोर है।
गिरफतार अभियुक्तः-
(1) भवानी शकंर उर्फ सजंय पिता पुरण मल निवासी मोरेड थाना परबतसर, मकराणा, नागोर, हाल फ्लेट न ळ-1भ्.त् रेजींडेसीं आई ब्लाक प्लोट न 9 मंगलम सिटी करधनी कालवा रोड, जयपुर।
टीमः-श्री शिवराम सिहं हैड कानि.962, श्री विनोद गुर्जर कानि.62वश्री धर्मपाल कानि.