थाना भुपालपुराः- दिनांक 14.01.2022 को श्री सुरेश कुमार पिता भोपाराम राजपुरोहित निवासही स्वरुपगंज सिरोही ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 11.01.2022 को मैं अपने साथियो के साथ एमबी ग्राउण्ड में बाॅलीवाल खेल रहा रहा था, मैने मेरा ट्रकशूट पास में बने स्टेण्ड पर रख दिया करीब 45 मिनट बाद वासप आया तो मेरा सैमसंग कम्पनी का मोबाईल नही मिला। कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया, मेरे साथ में खेल एक युवक का मोबाईल भी चोरी हुआ है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 24/22 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री मनोज कुमार के निर्देशानुसार श्री अनंत कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्री जनरैल सिंह पुलिस उप अधीक्षक पूर्व के सुपरविजन में श्री भवानी सिंह थानाधिकारी भुपालपुरा मय टीम द्वारा दिनांक 14.01.2021 को संदिग्घ अभियुक्त करणी सिंह पिता राय सिंह निवासी करधा, सायरा, हाल पिर्कपर्ल विघाभवन स्कुल के पास, बढगांव उदयपुर को बाद पुछताछ के प्रकरण में गिरफतार कर उसके कब्जे से करीब 01 लाख रूपये के दो मोबाईल बरामद किये गये।
अभिुयक्त ने पुछताछ में उक्त वारदातों के अलावा अन्य 08 चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीमः-श्री रतनसिंह स.उ.नि., श्री किशन सिंह हैड कानि.1537 व श्री सुरेन्द्र कुमार कानि.1528।