उदयपुर,06 दिसम्बर 2022 : उदयपुर की एसीबी पुलिस ने उदयपुर कलेक्टरेट में बड़ी कार्रवाई करते हुए रसद विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को 2 हज़ार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम हीरालाल मेघवाल बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार आरोपी ने प्रार्थी से निलम्बित राशन केन्द्र लाईसेंस के पुनः बहाली आदेश की कॉपी देने की एवज में हीरालाल मेघवाल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, कार्यालय जिला रसद अधिकारी प्रथम, जिला उदयपुर द्वारा 2 हजार रूपये की रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा था। शिकायत का सत्यापन करके एसीबी कि टीम ने आरोपी कों रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं। फिलहाल टीम द्वारा आरोपी के कार्यालय और निवास पर सर्च ऑपरेशन चलाया ज़ा रहा हैं।