उदयपुर में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर से उदयपुर पहुंची स्पेशल यूनिट-2 की टीम ने सोमवार को रिश्वत लेते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। टीम ने दलाल लोकेश जैन को शहरी विकास और आवास विभाग (यूडीएच) के उच्च अधिकारियों के नाम पर रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। बताया जा रहा है कि आईएएस कुंजीलाल मीणा और आरएएस मनीष गोयल के नाम पर रिश्वत ली जा रही थी। एसीबी के एएसपी पुष्पेन्द्र सिंह ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार एसीबी. की स्पेशल यूनिट-द्वितीय, जयपुर इकाई को पीड़ित ने शिकायत की थी उसकी भूमि के 90 ए के तहत भू-रूपांतरण के लिए एनओसी जारी करवाने के एवज में यूडीएच के उच्च अधिकारियों, अतिरिक्त मुख्य सचिव और संयुक्त सचिव के नाम पर दलाल लोकेश जैन 12 लाख रुपए रिश्वत राशि की मांग रहा है। मना करने के लिए वह परेशान कर रहा है।
ट्रैप में 12 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ दलाल
ट्रेप के दौरान कार्रवाई करते हुये दलाल लोकेश जैन पुत्र शांति लाल निवासी शोभागपुरा उदयपुर को परिवादी से 12 लाख रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में शहरी विकास एवं आवास विभाग (यू.डी.एच.) के उच्च अधिकारियों की संलिप्तता की गहन एवं विस्तृत जाँच की जा रही है।