उदयपुर, 7 जून। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए न सिर्फ बड़े बुजुर्ग अपितु अब युवा और बच्चे भी आगे आने लगे हैं एक ऐसा ही मामला बांसवाड़ा में नजर आया है जहां 13 वर्षीय एक बच्ची ने कैंसर पीड़ितों किस सहायतार्थ अपने बाल डोनेट किए हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार बांसवाड़ा के मनोज वागड़िया की 13 वर्षीय पुत्री कनिष्का ने सेवा एवं पुण्य की अनूठी मिसाल पेश करते हुए यह पुण्य का कार्य किया है। अपने मामाजी परमेश्वर परमार की तृतीय पुण्यतिथि पर कनिष्का ने कैंसर पीड़ितों के लिए ने अपने बाल दान करते हुए मानवता का उदाहरण प्रस्तुत कर युवा पीढ़ी को प्रेरित किया है। कनिष्का ने अपने बाल सपना फाउंडेशन संस्था को डोनेट किये है। कनिष्का ने बताया कि अपने मामा जी की स्मृति में कैंसर पीड़ितों के लिए अपने बाल डोनेट करते हुए वह खुद को भाग्यशाली मानती है। इस अवसर पर माता आशा वागडिया, वर्षा मेहता, हेमंत पंडित, ममता परमार आदि उपस्थित थे।