उदयपुर में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों का गहन सर्वे करवाया जाये - अति जिला कलक्टर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि उदयपुर जिला कलक्टर के आदेशानुसार जिला कलेक्ट्रेट में अतिरिक्त जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें गिर्वा एसडीएम रिया डाबी, आयुक्त नगर निगम, सचिव विकास प्राधिकरण और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
अतिरिक्त कलक्टर महोदय ने गिर्वा एसडीएम को शहर में मोनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया।
उन्होंने निर्देशित किया कि मच्छर जनीत मौसमी बिमारीयो से बचाव के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने होंगे। अलग-अलग क्षेत्रों में चिकित्सा विभाग के साथ समन्वय बनाकर निरीक्षण करना होगा। शहर में माइक्रो प्लान बनाकर फोगिंग अतिशीघ्र शुरू करवायी जाये। लोगों को जागरूक करने हेतु आईईसी करवाईं जाये।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन ने चिकित्सा विभाग द्वारा करवाई जा रही गतिविधियों को विस्तार से बताया। पिछले दिनों संयुक्त निदेशक राज्य सरकार और एसडीएम गिर्वा के साथ शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में किये गये निरीक्षण की जानकारी दी।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने किया सीसारमा क्षेत्र में निरीक्षण
मौसमी बिमारीयो से बचाव हेतु विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण करने हेतु सीएमएचओ डॉ बामनिया सीसारमा क्षेत्र पहुंचे। उनके साथ गिर्वा बीसीएमओ डॉ पृथ्वीराज जीनगर और चिकित्सा विभाग की टीम थी।
सीएमएचओ डॉ बामनिया ने घरों में जाकर पानी की टंकियां, गमले, कबाड़ और अन्य जगहों जहां पानी इकट्ठा होता है, सभी का निरीक्षण किया। जहां लार्वा पायें गये वहां तुरंत सफाई करवाई गई।नव निर्माणाधीन मकान में पानी के ड्रम में लार्वा मिलने पर कार्रवाई के निर्देश दिए।सीएमएचओ डॉ बामनिया ने लोगों से आग्रह किया कि मच्छरों को घरों में पनपने नहीं दे।
घरों में पानी की टंकी,कुलर परिंडे आदि को खाली रखें। मटके, गमले आदि रखने की ट्रे, फ्रिज की ट्रे को खाली रखें। पुराने टायर, घरों में रखे ऐसे सामान जिसमें पानी इकट्ठा हो रहा है उन्हें तुरंत हटा दें।
घरों के बाहर पशुओं को पानी के लिए रखी टंकियां साफ कर उनका पानी रोज बदलते रहें। घरों के आसपास नालियों में और जहां पानी इकट्ठा होता है वहां जले हुए तेल का छिड़काव करें।
सीएमएचओ डॉ बामनिया के निर्देश पर आयड क्षेत्र में निरीक्षण करने हेतु डिप्टी सीएमएचओ डॉ अंकित जैन,यूपीएम वैभव सरोहा,दाडम दास वैष्णव और टीम आनंद नगर और आसपास के क्षेत्र में पहुंचे। वहां डेंगू के केसेज अधिक होने की शिकायत मिली थी। डिप्टी सीएमएचओ ने घर घर करवायें जा रहे सर्वे कार्य का निरीक्षण किया। घरों में जाकर पानी से भरे पात्र देखें और लार्वा मिलने पर तुरंत खाली करवायें। क्षेत्र में चल रही एंटी लार्वा और एंटी एडल्ट एक्टिविटी का निरीक्षण किया।
सीएमएचओ के निर्देश पर सभी बीसीएमओ और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करने पहुंचे और घर-घर सर्वे और अन्य गतिविधियों की जानकारी जिला स्तर पर भेजी।