स्वेटर और उपहार के बदले मुस्कान
उदयपुर। समाजसेवी व प्रेरक श्री विक्रम सिंह चौहान की प्रेरणा से भामाशाह संस्था सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट, उदयपुर द्वारा बुधवार को क्षेत्र के राजकीय विद्यालयों — उद्पुरा, पचौरिया और हरिया खेड़ा के जरूरतमंद विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव हेतु 175 स्वेटर एवं उपहार वितरित किए गए।
कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य लोकेंद्र सिंह और शिव कुमार के सानिध्य में किया गया। वितरण के दौरान विद्यार्थियों के चेहरे पर खुशी और उत्साह झलक उठा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विक्रम सिंह चौहान रहे, जबकि अध्यक्षता ठा.सा. नरपत सिंह ने की। इस अवसर पर ग्रामवासी मदन सिंह, कालू सिंह, किशन सिंह, मनोहर सिंह, ओंकार सिंह, शंकर सिंह सहित अध्यापक किशन लाल एवं अजंता मीणा उपस्थित रहे।विद्यालय परिवार ने सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट एवं सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।