उदयपुर के सरदार स्वरूप श्याम जी माँजी के मंदिर पर टिकट लगाने के मुद्दे पर आज न्यायालय में वाद दायर किया गया है। वाद श्री सरदार स्वरूप श्यामजी माँजी का मंदिर बचाओ संघर्ष ने समिति के सदस्य एडवोकेट भारत कुमावत, निर्मल चौबीसा, जय सोनी, रोहित चौबीसा की ओर से माझी मंदिर में प्रवेश एवं उपयोग उपभोग के लिए पौराणिक काल से चली आ रही परंपरा को तोड़कर देवस्थान विभाग ने हठधर्मिता के चलते मंदिर परिसर में प्रवेश व प्री वेडिंग शूटिंग के लिए शुल्क लगाया है, उसके विरोध स्वरूप सिविल न्यायाधीश क, ख, शहर-दक्षिण, उदयपुर में वाद प्रस्तुत किया।
उक्त प्रकरण में अधिवक्तागण प्रवीण खंडेलवाल, धर्म नारायण जोशी, दिनेश गुप्ता, महेंद्र मेनारिया, पुष्पेंद्र पालीवाल, नरेंद्र आमेटा, हितेश वैष्णव, जितेंद्र रावत, भूपेंद्र कुमावत, संजय कुमावत मामले की पैरवी करेंगे। त्वरित सुनवाई प्रार्थना पत्र एवं 91 CPC के प्रार्थना पत्र पर आज ही सुनवाई कर न्यायालय द्वारा उक्त प्रकरण को जनहित का मानते हुए दर्ज करने के आदेश देने के साथ ही देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार जरिये जिला कलेक्टर, नगर निगम उदयपुर जरिये आयुक्त, नगर विकास प्रन्यास जरिये सचिव व पुलिस अधीक्षक को दिनांक 21 अप्रैल 2023 को नोटिस जारी कर आगामी दिनांक 25 अप्रैल 2023 को जवाब देने के लिए तारीख नियत की गई है ।