कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच ही एक डराने वाली बात ये भी सामने आई है कि ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XBB.1.16 में म्यूटेशन हो गया है। अब इसका एक और नया सब-वैरिएंट XBB.1.16.1 सामने आ गया हैं।
उदयपुर जिले में कोरोना का नया वेरिएंट XBB.1.16 ओमिक्रॉन के मामलें सामने आये है। सूत्रों के अनुसार ये वाला वैरिएंट पहले वाले वेरिएंट से कमजोर है, लेकिन ये तेजी से फैलता है और लोग जल्दी इसके संक्रमण का शिकार होते है । इससे पहले जो वेरिएंट अब तक सामने आए हैं, उनमें से ये वैरिएंट सबसे तेजी से फैलने वाला है।
उदयपुर जिले में बीते कुछ दिनों में इस संक्रामक वैरिएंट के लगभग नौ रोगी सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार सभी रोगी सामान्य लक्षण वाले हैं और किसी भी रोगी में कोई ज्यादा गंभीर लक्षण या कमजोरी सामने नहीं आई है। कुल मिलाकर अब तक उदयपुर जिले में 7 प्रकार के कोरोना वेरिएंट मिल चुके हैं।