उदयपुर ज़िले में आज मिले आज 8 कोरोना रोगी,मरीज़ शहरी क्षेत्र से !
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि आज कोविड के 67 सैम्पल लेकर जांच की गयी, जिसमें 59 नेगेटिव एवं 8 पॉज़िटिव पाये गये।
इसमें सात मरीज़ शहरी क्षेत्र से है और एक मरीज ग्रामीण क्षेत्र से है।
अब तक कुल 77342 कोरोना पॉज़िटिव आए है,जिसमें से 76600 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज्ड हो गये है । 22 एक्टिव रोगी अभी होम आइसोलेसन में है ।
पॉजिटिव आये रोगी सवीना,पूला, कृष्णपुरा, कृषि मंडी,भोई वाडा, मोती मगरी और सज्जन नगर क्षेत्र से है।ग्रामीण क्षेत्र से रोगी बडी के मोया चोराहा का रहने वाला है।
संक्रमित रोगी के घर जाकर परिवार और क्लोज कांटेक्ट की हिस्ट्री ली गई है । रोगीयो को 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया है।
बढ़ते कोरोना के मद्देनज़र डॉ बामनिया ने लोगों को जागरूक रहने , मास्क लगाने ,सोशल डिस्टेन्स रखने, सेनिटाइजर उपयोग करने को कहा है।