उदयपुर। नगर निगम एंपावर्ड कमेटी बैठक का आयोजन किया जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों के पट्टे को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय किए गए। बैठक में महापौर गोविंद सिंह टाक, आयुक्त वासुदेव मालावत, उपमहापौर पारस सिंघवी, उपायुक्त रागिनी डामोर, एस ई मुकेश पुजारी, डीटीपी सिराजुद्दीन, एटीपी शुचिता कोठारी, विजय डामोर, श्रद्धा जैन आदि उपस्थित रहे।
बैठक में शहर के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 627 पट्टो का अनुमोदन किया गया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों के पट्टे जो कि किसी न किसी रूप में विचाराधीन थे इन सभी लंबित प्रकरणों पर संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया एवं सर्वसम्मति से 627 पट्टो का अनुमोदन किया गया, जिसमें स्टेट ग्रांट, 69 ए,कच्ची बस्ती आदि के पट्टे सम्मिलित है। कई समय से यह लंबित प्रकरण बैठक के कारण रुके हुए थे। इसी साथ ही बैठक में बहु प्रतिक्षित राजस्व ग्राम सिसरमा के राताखेत सर्वे प्लानो का भी अनुमोदन किया गया है।