उदयपुर शहर में कोरोना तीव्र गति से पैर पसारतें दिखाई दे रहा है। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 661 जांचों में 610 व्यक्ति नेगेटिव पाए गए हैं और 51 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 42 व्यक्ति शहरी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। इनमें 38 व्यक्ति नए केस के रूप में और 02 व्यक्ति क्लोज कांटेक्ट के रूप में और 02 व्यक्ति कोरोनावरियर्स के रूप में पहचाना गया है।
वहीं ग्रामीण इलाकों से 09 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिनमें 08 व्यक्ति नये केस के रूप में और 01 व्यक्ति कोरोना वारियर के रूप पॉजिटिव पाए गए हैं।