उदयपुर 15 दिसंबर 2021 : दिसंबर के महीने में उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है । उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी से मिली सूचना के मुताबिक आज 1252 जांचों में 1248 व्यक्ति कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं ,वही चार व्यक्ति शहरी क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।
यह संक्रमित व्यक्ति महाराणा भूपाल जनरल हॉस्पिटल उदयपुर ,सिद्धि गणपति पार्थ कंपलेक्स सेक्टर 8, लक्ष्मी नारायण नगर सवीना इलाकों से संक्रमित पाए गए हैं ।
इस तरह उदयपुर में अब तक कुल मिलाकर 56452 कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 55675 व्यक्ति कोरोना से लड़ाई लड़ कर सही हो चुके हैं ।
फिलहाल 23 व्यक्ति व्यक्ति एक्टिव केस हैं और 23 ही व्यक्ति होम आइसोलेशन पर हैं।