उदयपुर, 31 जुलाई 2022 : उदयपुर, 31 जुलाई 2022 : उदयपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या में अप्रत्याशित तौर पर इजाफा देखा जा रहा है। आज उदयपुर में 21 कोरोना पॉजिटिव रोगियों के मिलने की पुष्टि उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी द्वारा की गई है।
इनमें 13 व्यक्ति शहरी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। जिनमें 09 व्यक्ति नए केस के रूप में और चार व्यक्ति क्लोज कांटेक्ट के रूप में पहचाने गए हैं ।
इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों से 8 कोरोना पॉजिटिव रोगियों की पुष्टि हुई है, जिनमें पांच व्यक्ति नए केस के रूप में और तीन व्यक्ति क्लोज कांटेक्ट के रूप में पहचाने गए हैं ।
इस प्रकार उदयपुर में 93 व्यक्ति होम आइसोलेशन पर हैं और एक्टिव केस के रूप में मौजूद है। उदयपुर में अब तक कोरोना से 775 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है