भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निर्देश पर उदयपुर इकाई द्वारा कल चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई करते हुए राजेंद्र प्रसाद लखारा, अधिशासी अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, खंड चित्तौड़गढ़ को परिवादी से 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।
इसी क्रम में बीते दिन आरोपी अभियंता के एचडीएफसी बैंक के लॉकर की तलाशी में 20 लाख 91 हज़ार नगद मिले हैं। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक श्री हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार एसीबी की उदयपुर इकाई द्वारा 12 जुलाई 2023 को चित्तौड़गढ़ में कार्रवाई करते हुए राजेंद्र प्रसाद लखारा अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग खंड चित्तौड़गढ़ को परिवादी से 4 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।
उसके पश्चात आरोपी के आवासों की तलाशी का काम जारी था । इसी क्रम में आज अधिशासी अभियंता के एचडीएफसी बैंक के लॉकर की तलाशी ली गई और बैंक लॉकर की तलाशी में ₹20 लाख 91 हज़ार नगद मिले हैं।
इस तरह अब तक आरोपी अभियंता के कब्जे से 89 लाख 67 हज़ार की नकदी बरामद की जा चुकी है । वही ऐसी बीमा ACB अधिकारी सवाई सिंह गोदारा के निर्देशन में आरोपी से गहन पूछताछ अभी जारी है, जिसमें और भी संपत्तियों के बारे में खुलासा होने की पूरी संभावना है।