उदयपुर, 5 मार्च। रूस-यूक्रेन संकट के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों को सकुशल स्वदेश लाने की मुहिम लगातार जारी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के अहम फैसले पर राजकीय खर्च से इन बच्चों को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई। इसी कड़ी में शनिवार को अलग-अलग फ्लाइट से संभाग के 18 विद्यार्थी उदयपुर के डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचे। इनमें बांसवाड़ा व उदयपुर के 4-4, डूंगरपुर भीलवाड़ा व प्रतापगढ़ के 3-3, और सिरोही का 1 बच्चा शामिल है।
डबोक एयरपोर्ट पर एडीएम ओपी बुनकर ने की इन बच्चों की अगवानी की और सकुशल स्वदेश पहुंचे बच्चों का स्वागत किया। एडीएम बुनकर ने बच्चों से की बातचीत कर उनके अध्ययन की जानकारी ली। इस अवसर पर समाजसेवी पीयूष कच्छावा की ओर से अल्पाहार पैकेट वितरित किये गये। इसके बाद इन बच्चों को राज्य सरकार की तरफ से सरकारी खर्चे पर घरों के लिए किया रवाना किया गया। सकुशल अपने घर लौटने पर बच्चों और अभिभावकों ने सरकार और प्रशासन का आभार जताया। इस अवसर पर भींडर एसडीएम रमेश सीरवी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।