उदयपुर, 6 जून। राज्य सरकार द्वारा जिले में महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना के तहत दो वित्तीय वर्ष के लिए 172.19 लाख की बजट स्वीकृति दी गई है।
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि योजना के तहत उदयपुर जिले को वर्ष 2022-23 हेतु 57.00 लाख तथा वर्ष 2023-24 हेतु 115.19 लाख राशि का आवंटन प्राप्त हुआ हैं। राशि के उपयोग हेतु समस्त पंचायत समितियों से कार्यों के प्रस्ताव मांगे गये हैं ।
उन्होंने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गांव के विकास के लिए सामुदायिक परिसम्पत्तियो का निर्माण, स्थानीय समुदाय में स्वावलम्बन एवं आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन के साथ रोजगार के अतिरिक्त अवसरों का सृजन करना हैं। सामुदायिक परिसंपत्तियों के सृजन हेतु 30 प्रतिशत राशि जन सहयोग तथा सृजित परिसम्पत्ति पर दानदाता का नाम अंकन करने की स्थिति में 51 प्रतिशत जन सहयोग जमा कराया जाना आवश्यक हैं। वहीं श्मशान व कब्रिस्तान की चारदीवारी मय सुविधाओं यथा वृक्षारोपण, टीन शेड, चबूतरा आदि निर्माण जन सहयोग द्वारा मात्र 10 प्रतिशत राशि जमा कराने के साथ कराया जा सकता हैं।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से जारी परिपत्र के अनुसार पूर्व में संचालित गुरु गोलवलकर जनभागीदारी विकास योजना का नाम परिवर्तित कर महात्मा गांधी जनभागीदारी विकास योजना किया गया हैं। यह राज्य वित्त पोषित योजना हैं।