उदयपुर 11 फरवरी 2022 : उदयपुर में कोरोना वायरस का असर कम पड़ता चला जा रहा है। इसी क्रम में आज 136 कोरोना मरीज मिले है। जहां पिछले दिन 134 कोरोना वायरस पॉजिटिव उदयपुर जिले में मिलने की पुष्टि हुई थी, वही आज उदयपुर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी द्वारा मिली सूचना के मुताबिक आज उदयपुर जिले में 136 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।
इनमें 56 व्यक्ति उदयपुर के शहरी क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। इसके साथ ही 02 कोरोना वारियर्स हैं और 29 नए केस हैं। 25 व्यक्ति क्लोज कांटेक्ट कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
ग्रामीण इलाकों से 80 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं ,जिनमें 07 कोरोना वॉरियर्स हैं । 33 व्यक्ति क्लोज कांटेक्ट और 40 नए केस हैं।
इस तरह उदयपुर में कुल 962 व्यक्ति होम आइसोलेशन पर और 1025 एक्टिव केस है।