उदयपुर 26 दिसंबर 2021: उदयपुर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में आज इजाफा देखने को मिला है।
2011 लोगों की जांच में 2007 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।वही 04 व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं ।
चारों ही व्यक्ति शहरी इलाके से ताल्लुक रखते हैं और नए केस के रूप में पहचाने गए हैं ।संक्रमित व्यक्ति नारी निकेतन चित्रकूट नगर ,नटराज होटल उदयपुर ,साई कॉम्प्लेक्स एरिया गवरी सर्किल सेक्टर 13 और गरीब नवाज कॉलोनी मल्लातलाई से पाए गए हैं।