उदयपुर 05 जनवरी 2022 : जनवरी महीने में उदयपुर में कोर्णाक रमण के केस लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं आज उदयपुर में 2 और ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि हुई है।
कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आए 02 लोगों में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इससे पहले सोमवार को रिपोर्ट में उदयपुर में 02 ओमिक्रॉन संक्रमितों के आने की खबर आई थी लेकिन उदयपुर CMHO डॉ दिनेश खराड़ी ने इसकी पुष्टि नहीं की थी।
बुधवार सुबह उदयपुर में 02 नए ओमिक्रोन संक्रमितों की पुष्टि की गई है। जिन दो व्यक्तियों के मामले आए हैं वो दोनों ही रोगी दो बार कोरोना निगेटिव भी हो चुके हैं।
इस तरह उदयपुर में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित लोगों के 6 केस हो चुके हैं। इससे पहले 4 केस सामने आये थे। दुःख की बात ये है कि इनमें से 73 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की पिछले दिनों मृत्यु हो गई थी।