23 दिसम्बर 2022 : उदयपुर जिले से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अवैध हथियार रखने के पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने राजस्थान पुलिस को इतला दी है। साथ ही अपनी पोस्ट में व्यक्ति ने अवैध हथियारों को पोस्ट करने वाले लोगों के आईडी और पोस्ट को शेयर करते हुए कहा है कि पोस्ट में आरोपियों के मोबाइल नंबर भी साझा किए गए है।
अवैध असलहो का प्रदर्शन किया गया इस सख्श के द्वारा इंस्टाग्राम पर
— Pt. Vedant Sharma (Journalist) (@vedant_livee) December 22, 2022
वायरल वीडियो राजस्थान के उदयपुर का बताया जा रहा है. कांटेक्ट नंबर भी दे रखा है इंस्टा आईडी पर. @IgpUdaipur @UdaipurPolice @PoliceRajasthan @SuneetaADCP @ANI_MP_CG_RJ @BJP4Udaipur @CurrenttimeCom pic.twitter.com/iVsWaUnkun
इस पर राजस्थान पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से उदयपुर पुलिस को मामला टैग करते हुए जानकारी माँगी है और उदयपुर पुलिस ने जवाब देकर कहा है कि उक्त मामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है। लेकिन अभी तक उदयपुर पुलिस ने इस बावत कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है।