Reliance Jio ने राजस्थान समेत कई राज्यों में शुरू की CNAP सेवा,कॉल आने पर नंबर के साथ स्क्रीन पर अब आ रहा नाम भी।
Reliance Jio ने CNAP (Calling Name Presentation) सर्विस को आधिकारिक तौर पर कई सर्किलों में शुरू कर दिया है और इनमें राजस्थान भी शामिल है। फिलहाल यह सुविधा मुख्य रूप से Jio‑to‑Jio कॉल पर और चुनिंदा 4G/5G हैंडसेट्स पर चरणबद्ध तरीके से एक्टिव की जा रही है।
CNAP क्या है?
CNAP एक नेटवर्क‑लेवल सिस्टम है जिसमें कॉल आने पर सिर्फ नंबर नहीं, बल्कि KYC आधारित असली नाम स्क्रीन पर दिखाया जाता है। इसका मकसद स्पैम, फ्रॉड और फर्जी कॉलर ID (जैसे किसी बैंक/सरकारी अफसर बनकर कॉल करना) को कम करना है।
Jio की CNAP सर्विस की मुख्य बातें
रिपोर्ट्स के अनुसार Jio ने बिहार, यूपी ईस्ट, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, पंजाब, केरल, असम, झारखंड, ओडिशा सहित कई राज्यों में CNAP रोल‑आउट शुरू कर दिया है। Jio इसे फेज‑वाइज लागू कर रहा है, आने वाले महीनों में इसे पूरे देश में पैन‑इंडिया स्तर पर उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
राजस्थान में क्या है स्थिति ?
राजस्थान में Jio की CNAP सेवा शुरू हो चुकी है, हालांकि यह अभी “Jio से Jio कॉलिंग” पर ही सीमित बताई जा रही है। इसका मतलब: अगर दोनों पक्ष Jio यूज़र हैं और उनका फोन CNAP‑कम्पैटिबल है, तो कॉल उठाने से पहले ही स्क्रीन पर नाम दिखने की संभावना है; दूसरे नेटवर्क से आने‑जाने वाली कॉल पर यह तुरंत हर जगह नहीं दिखेगा।
सरकारी निर्देश और टाइमलाइन
DoT ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों को CNAP की 60 दिन की पायलट रन शुरू करने और फिर 31 मार्च 2026 तक देशभर में सर्विस फुल‑स्केल लागू करने का लक्ष्य दिया है। TRAI और DoT की लाइन के मुताबिक CNAP को डिफॉल्ट “ऑन” रखा जाएगा, यानी यूज़र को अलग से एक्टिवेट नहीं करना पड़ेगा, बल्कि चाहें तो बाद में “ऑप्ट‑आउट” कर सकेंगे।
टेक्निकल व प्रैक्टिकल पॉइंट्स
शुरूआती फेज में CNAP मुख्यतः 4G/5G स्मार्टफोन्स और VoLTE/VoNR कॉलिंग पर बेहतर काम करेगा; पुराने 2G/3G नेटवर्क पर इसे बाद में जोड़ा जाएगा।अलग‑अलग कंपनियों के बीच (जैसे Jio से Airtel/Vi/BSNL) इंटरऑपरेबिलिटी टेस्ट चल रहे हैं ताकि किसी भी नेटवर्क से कॉल आए तो नाम सही दिख सके।