उदयपुर,04 नवम्बर 2022 :राजस्थान के पांच शहरों में 5G की कॉमर्शियल लांचिंग के बाद ग्राहकों को जल्द 5G की सुविधा मिलने के आसार है। इसमें जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और नाथद्वारा शामिल है। एक तरफ रिलायंस जिओ, जयपुर और जोधपुर, नाथद्वारा के लिए तैयारी कर रहा है तो वही एयरटेल का जयपुर के साथ कोटा और उदयपुर पर फोकस है। इसी आधार पर लगभग सभी सक्रिय मोबाइल ऑपरेटर तैयारी में लग गये हैं। इसके बाद उदयपुर, पाली, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, कोटा, अजमेर का नंबर आएगा। हालांकि लॉन्चिंग का दिन अभी तक तय नहीं किया गया है।
इससे पहले पिछले दिनों जयपुर दौरे पर केन्द्रीय टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूरसंचार विभाग और टेलीकॉम ऑपरेटर्स को 5G के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद दूरसंचार विभाग ने भी मॉनिटरिंग तेज कर दी थी। इससे पहले रिलायंस जिओ ने पिछलें दिनों नाथद्वारा में सांकेतिक लांचिंग की थी।
5G सर्विस से क्या होगा फायदा
5G सर्विस से इंटरनेट स्पीड पहले से 10 गुना फास्ट हो जाएगी। ऐसे में बिना किसी देरी के वीडियो गेमिंग कर पाएंगे। साथ ही वीडियो को बिना बफर देख पाएंगे। इसके अलावा इंटरनेट कॉलिंग के दौरान बिल्कुल साफ आवाज आएगी।