अमेरिकी मीडिया के मुताबिक ट्विटर खरीदने की डील पूरी करने के साथ ही एलन मस्क ने एक्शन में आते हुए कंपनी के भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) और दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की छुट्टी कर दी है। इनमें कंपनी की पॉलिसी हेड विजया गाड्डे और चीफ फाइनेंसियल ऑफिसर नेड सेगल के नाम शामिल हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स, सीएनबीसी, वॉल स्ट्रीट जर्नल, वाशिंगटन पोस्ट और अन्य आउटलेट्स की रिपोर्टों के अनुसार, मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल, सीएफओ नेड सेगल, जनरल काउंसल सीन एडगेट और कानूनी नीति, ट्रस्ट और सुरक्षा के प्रमुख विजया गड्डे को निकाल दिया है।
पराग अग्रवाल नवंबर में ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद ट्विटर के सीईओ बने थे। अग्रवाल लगभग एक दशक से ट्विटर के साथ काम कर रहे हैं। सीईओ बनने से पहले वो मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी थे।
मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया था। लेकिन बाद में वे इससे मुकर गए थे। इसके बाद ट्विटर ने उन्हें कोर्ट में घसीट लिया था। अगर मस्क शुक्रवार तक इस डील पर आगे नहीं बढ़ते तो कोर्ट में इस मामले की सुनवाई शुरू हो जाती।
ट्विटर खरीद का नाटकीय घटनाक्रम
एलन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 54.2 डॉलर प्रति शेयर के रेट से 44 अरब डॉलर में खरीदने का ऑफर दिया था। लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था। इसके बाद 8 जुलाई को मस्क ने डील तोड़ने का फैसला किया। इसके खिलाफ ट्विटर ने कोर्ट का रुख किया था। लेकिन फिर अक्टूबर महीने की शुरुआत में मस्क ने अपना रुख बदला और फिर से डील को पूरी करने के लिए तैयार हो गए। इसी बीच डेलावेयर कोर्ट ने 28 अक्टूबर तक डील पूरी करने का आदेश दिया था। एलन मस्क ने एक दिन पहले ही ट्विटर के दफ्तर में पहुंचकर सभी को चौंका दिया था।