भारत की पहली समलैंगिक एथलीट दुती चंद ने सोशल मीडिया पर अपनी पार्टनर संग फोटो पोस्ट की है। भारतीय एथलीट दुती चंद अपनी बेबाक जिंदगी की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पार्टनर मोनालिक के साथ तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ जो कैप्शन दिया है वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इंस्टा पोस्ट के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि एथलीट ने अपनी पार्टनर से शादी कर ली है। दरअसल दुती ने अपनी बहन की शादी की भी कुछ तस्वीरें लगाई हैं। सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट में पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने वाकई शादी कर ली है। फोटो में दुती और उनकी पार्टनर शादी के लिए सजे स्टेज पर बैठे हैं। दुती ने सूट पहना है तो उनकी पार्टनर ने लहंगा। कई साल पहले ही दुनिया के सामने अपने रिश्तों को कबूल चुकीं दुती की फोटोज देखकर लग रहा है कि उन्होंने शादी कर ली है। कई मीडिया संस्थान भी ऐसी खबरें पोस्ट कर चुके हैं, लेकिन क्या वाकई ये सच है? क्या है दुती चंद और उनके पार्टनर की शादी वाली फोटो का अधूरा सच, आइए इसकी सत्यता की जांच करते हैं।
ओडिशा की रहने वाली दुती का जन्म जीजापुर जिले में हुआ था। गरीब परिवार से आने वाली यह एथलीट एक स्प्रिंटर हैं। देश के लिए कई मेडल जीत चुकीं हैं। दुती की इस फोटो को गौर से देखने पर पता लगता है कि ये पुरानी है। आभास होता है कि इन कपड़ों में वह पहले भी कुछ फोटोज अपलोड कर चुकीं हैं।
दुती ने नहीं की शादी
इंस्टाग्राम पर दुती के जब 1.1 मिलियन फॉलोअर वाले ऑफिशियल हैंडल पर पैनी नजर रखने के बाद शक यकीन में बदल गया। दरअसल, बीते दिनों उनकी बहन की शादी हुई। खुशी के उस लम्हें की कई फोटोज दुती ने इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी। उस शादी में दुती की गर्लफ्रेंड मोनालिसा भी मौजूद थीं। दोनों ने वही कपड़े पहने हुए हैं, जो इस वायरल फोटो में नजर आ रहे हैं। यानी इतना तो तय है कि दुती चंद ने शादी नहीं की है।
पुरुष होने के लग चुके आरोप
फर्राटा धावक दुती चंद ने तोक्यो ओलिंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाई किया था। 2014 में जब उन्होंने एशियन इवेंट में गोल्ड जीता तो एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) ने कॉमनवेल्थ गेम्स खिलाने से मना कर दिया था। उन पर पुरुष होने का आरोप लगा था, जिसे साइंटिफिक टर्म में हाइपरैंड्रोजेनिज्म कहते हैं। इतना ही नहीं दुती ने जब चंद वर्षों पहले अपनी लेस्बियन लव स्टोरी का खुलासा किया था, तब पूरा परिवार, गांव उनके खिलाफ हो गया था।