3 नवम्बर 2022 : क्रिकेट का बुखार न केवल आम आदमी बल्कि सिनेमा के सितारों पर भी सर चढ़ कर बोलता है। उधर क्रिकेट के सहारे सिनेमा के कई सितारे भी सुर्खियां बटोरने में पीछे नहीं रहते। ऐसी ही एक पाकिस्तानी अभिनेत्री सहर शिनवारी बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगातार दुआ कर रही थीं कि भारत इस मैच में किसी भी तरह हार जाए। दुआ करते हुए उन्होंने कहा कि मैच में इतनी बारिश हो की सेमीफाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीद भी बह जाए। लेकिन उनकी तमाम दुआएं काम नहीं आई और भारत ने जबरदस्त मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया है। आपको बता दे बांग्लादेश की हार के बाद पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म होती नजर आ रही है।
यही नहीं सहर ने अब सोशल मीडिया पर भारत-जिम्बाब्वे के मैच को लेकर अजीबोगरीब ट्वीट करके लिखा-"अगर जिम्बाब्वे की टीम करिश्मा दिखाती है और अगले मैच में भारत को हराती है तो मैं जिम्बाब्वे के किसी व्यक्ति से शादी कर लूंगी। सहर के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया।
I'll marry a Zimbabwean guy, if their team miraculously beats India in next match ?
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 3, 2022
इससे पहले उनजोने उन्होंने 23 अक्टूबर, 2022 को ट्वीट कर कहा था कि अगर भारत टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देता है, तो वह हमेशा के लिए अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर देंगी और कभी भी इस प्लेटफॉर्म पर नहीं आएँगी। पाकिस्तान का भारत पर जीत दर्ज करने का उनका सपना अधूरा रह जाने के बाद भी उन्होंने अब तक अपना अकाउंट डिलीट नहीं किया है।