21 जुलाई 2022 : सोशल मीडिया बेरहम होने के साथ संदर्भित भी हुआ करता है। जब से पैक्ड फूड आईटम्स पर 5 फीसदी GST लगाने का फैसला लागू हुआ है, तब से सोशल मीडिया पर पनीर बटर मसाला जोरों से ट्रेंड कर रहा है। दरअसल दही, पनीर जैसे पैक्ड फूड आईटम्स पर 5 फीसदी जीएसटी लगाया गया है। ऐसे में पनीर बटर मसाला खाने वाले प्रेमियों को झटका से लगा है।
इसके पीछे कारण भी है। GST लगने के चलते पनीर बटर मसाला का महंगा होना तय माना जा रहा है। लोग सोशल मीडिया पर #PaneerButterMasala ट्रेंड कर रहे है और मेमे शेयर कर फैसले की खिलाफत कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पूछा जा रहा है कि पनीर, बटर, मसाला पर अलग-अलग जीएसटी लगाया गया है,लेकिन कोई यह नहीं बता रहा कि तीनों को मिलाकर पनीर बटर मसाला डिश बना दें तो कितना जीएसटी देना होगा।
वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में समझाया- पनीर पर 5 फीसदी जीएसटी, बटर पर 12 फीसदी और मसाला पर 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। इसका मतलब ये है कि आप पनीर बटर मसाला डिश पर कुल 22 फीसदी जीएसटी देंगे। इसी तरह के एक मीम को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी शेयर किया है। उन्होंने शेयर करते हुए ट्वीट किया- ये व्हाट्सएप फॉरवर्ड शानदार है क्योंकि यह 'जीएसटी' लगाने की मूर्खता को दर्शाता है।
आपको बता दें कि ग्राहकों को ब्रांडेड और एक यूनिट कंटेनर में पैक चावल, गेहूं और आटे सहित अन्य वस्तुओं के लिए अब अधिक भुगतान करना होगा। पहले से पैक और लेबल वाली दालें, चावल, गेहूं, और आटा जैसे अनाज अब एक यूनिट कंटेनर में ब्रांडेड और पैक किए जाने पर 5 प्रतिशत की दर से जीएसटी के दायरे में आएंगे। दही, पनीर लस्सी और मुरमुरे जैसी अन्य वस्तुओं पर भी प्री-पैकेज्ड और लेबल किए जाने पर 5 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा।