राजस्थान के जयपुर शहर के सुभाष चौक इलाके में एक युवक को पीट-पीटकर मार डालने की घटना सामने आई है। सूत्रों के अनुसार हमलावर रॉड और डंडे से उसके ऊपर तब तक वार करते रहे जब तक वो बुरी तरह लहूलुहान नहीं हो गया। सीसीटीवी फुटेज में इस घटना की तस्वीरें कैद हो गईं जो लोगों की बेरहमी की पूरी गवाही दे रही हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि लोग युवक को बेरहमी से पीट रहे थे। हत्या के बाद इंसाफ की मांग को लेकर जयपुर में मृतक के परिजनों ने बवाल काटा और सड़क जाम की।
आपको बताते चले कि पुलिस इस मामले में 09 लोगों को हिरासत में ले चुकी है। इस बीच, राजस्थान सरकार ने मृतक के परिजनों के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है।
सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि लोग इस युवक को बुरी तरह पीटने लगे? इस युवक ने ऐसा क्या किया कि लोग इतने आक्रोशित हो गए और उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया? दरअसल, ये पूरा मामला बाइक टच होने को लेकर उपजे विवाद में गाली-गलौज को लेकर हुए झगड़े का है।
फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। इलाके में तनाव ना बिगड़े इसके लिए कई थानों की फोर्स, एसटीएफ और आलाधिकारी घटनास्थल के आसपास नजर रखे हुए हैं।