जयपुर, 8 मार्च। राजस्व मंत्री श्री रामलाल जाट ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि राजस्व बोर्ड द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि दस्तावेज सत्यापन होते ही रिक्त पदों पर पटवारियों को नियुक्त कर दिया जाएगा।
श्री जाट ने प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 5 हजार 610 पटवारियों की भर्ती करने की संबध में बजट घोषणा की गई थी, कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पटवारियों की भर्ती परीक्षा कराई जा चुकी है तथा परिणाम भी जारी हो गया है। उन्होंने बताया कि राजस्व बोर्ड द्वारा 11 हजार आवेदनों के दस्तावेज सत्यापन प्रकिया जारी है, जिसमें एक से डेढ़ महिने का समय लगेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण समाप्त होते ही रिक्त पदों पर भर्ती कर दी जाएगी।
इससे पहले श्री जाट ने प्रश्नकाल में विधायक श्री अमीन खाॅं के मूल प्रश्न के लिखित जवाब मेंबताया कि प्रदेश में कुल 10 हजार 833 पटवार मंडल है। उन्होंने पटवार मण्डलों का जिलेवार संख्या विवरण सदन के पटल पर रखा। उन्होंनेजिला बाडमेर एवं जैसलमेर में तहसीलवार स्वीकृत एवं रिक्त पटवार मण्डलों की सूचना भी सदन के पटल पर रखी।