राजस्थान के राजसमंद जिले के मचींद पंचायत में अज्ञात बदमाशों द्वारा महाराणा प्रताप व भामाशाह की प्रतिमाओं को खंडित करने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। दोनों ही प्रतिमाओं का प्रताप जयंती मेले के मौके पर अनावरण होना था।
प्रतिमा खंडित होने की सूचना मिलने पर पुलिस व स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंचे। मचींद के राणापुंजा चौक में राणापुंजा की प्रतिमा के पास ही महाराणा प्रताप व भामाशाह की प्रतिमाएं भी लगाई जानी थी। इन प्रतिमाओं को लगाने के लिए स्टैंड बनाया जा रहा था। इसलिए दोनों प्रतिमाएं पास ही स्थित चौक में रखी हुई थीं।
जैसे ही प्रताप जयंती मेले की तैयारियों के लिए शनिवार सुबह सफाई करने कुछ श्रमिक वहाँ पहुँचे तो उन्होनें मौके पर क्षतिग्रस्त प्रतिमाएं देखीं । इस पर उनके द्वारा अन्य लोगों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर खमनोर पुलिस मौके पर पहुंच गई और आसपास के ग्रामीण भी बड़ी सँख्या में इकट्ठे हो गए।
फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। समाजकंटकों द्वारा दोनों प्रतिमाओं को नाक के यहां से खंडित किया गया है।