03 फरवरी 2022 : खमनोर निकटवर्ती गांव गांवगुड़ा में मेवाड़ रत्न दारवीर भामाशाह जैन समाज के रमेश धाकड़ की अध्यक्षता में मेवाड़ केशरी नाकोड़ा तीर्थोद्वारक 232 प्रतिष्ठा कारक आचार्य श्रीमद विजय हिमाचल सूरी जी समुदाय के साध्वी जी उपेंद्र यशा श्री जी आदी ठाणा 4 का भव्य प्रवेश 16 फरवरी को होगा।
कार्यक्रम के आयोजक डालचंद प्रकाश दीपक हर्ष मिहित पामेचा ने बताया कि हमारे आशीर्वाद दाता पूज्य माताजी स्व. मोहनी बाई पूज्य पिताजी स्व. पन्नालाल जी पामेचा के जीवन महोत्सव के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम होगा। साध्वी जी का प्रवेश सुबह 9 बजे वरघोड़ा बेंड बाजो के साथ होगा। दोपहर 1 बजे भव्य पूजा का आयोजन होगा । शाम 7 बजे से भव्य भैरव भक्ति होगी।
इस कार्यक्रम में समारोह अध्यक्ष रमेश जी धाकड़ होंगे । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशेष अतिथि देवकी नंदन जी गुर्जर काका साहब, राजसमन्द विधायक श्रीमती दीप्ती माहेश्वरी, प्रधान खमनोर भेरुलाल वीरवाल, नाथद्वारा नगरपालिका चेयरमेन मनीष राठी, मेवाड़ शिशोदा भेरुजी के भक्तराज विजय सिंह, संघ मुम्बई के अध्यक्ष नेमीचंद धाकड़, BJP नेत्री संगीता चौहान नाकोड़ा तीर्थ के मा. ट्रस्टी रणवीर गेमावत, पूर्व प्रधान मांगीलाल पालीवाल, युवा नेता योगेंद्र चौहान, उदयपुर नगर निगम पार्षद डॉ. शिल्पा जी पामेचा, मदन प्रथिक विहार घोडाघाटी के अध्यक्ष मांगीलाल लोढा, नरेश लोढा के साथ ही उदयपुर थोब की वाड़ी जैन ट्रस्ट के ट्रस्टी आदि उपस्थित रहेंगे।
आयोजक कर्ता पामेचा परिवार गांवगुड़ा ने बताया कि लोकडाउन व सरकारी गाइड लाइन की पालना करते हुए सभी धार्मिक कार्यक्रम होंगे। कोरोना काल के बढ़ते प्रभाव को देख कर मास्क व 2 गज दूरी जरूरी है। सभी कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइन की पालना में होगा।