उदयपुर। सलूम्बर जिले के सेमारी थाना पुलिस ने लड़कियां सप्लाई करने के पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार देर रात एक आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया, वहीं एक नाबालिग को भी डिटेन किया। आरोपी ऑनलाइन एप के माध्यम से लोगों को लड़कियां - उपलब्ध कराने का झांसा देकर रुपए ऐंठता था।
बताया जा रहा है कि जिला विशेष टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव रठौड़ा के आस-पास रहने वाले कुछ लोग इस तरह की ठगी कर रहे हैं। इस पर सेमारी और डीएसटी टीम जिला सलूम्बर ने यह संयुक्त कार्रवाई की। आरोपी शंकरलाल पुत्र नाथुजी पटेल निवासी खेरूआ को गिरफ्तार किया गया है। एप के जरिये जब कोई व्यक्ति आरोपी से ऑनलाइन संपर्क करता था, तब आरोपी 5 से 7 लड़कियों की फोटो भेजता था जिसमें से कोई एक फोटो सिलेक्ट करने के बाद 5 से 8 हजार रुपए तक ऑनलाइन मांगे जाते थे। आरोपी लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देता था। खाते में पैसे आते ही आरोपी उसके नंबर को ब्लॉक कर देता था।
गुजरात में भी कई मामले है दर्ज
आरोपी शंकरलाल आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ गुजरात के कई थानों में भी चोरी और ठगी के प्रकरण दर्ज हैं। शंकरलाल के खातों की जानकारी ली जा रही है जिसमें ठगी गई राशि का ब्यौरा सामने आ सके। आरोपी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है।