RTI से जागे कुंभकर्णी नींद से उदयपुर RTO, नजर आई झीलों में नाव में होने वाली अवैध गतिविधियां !
उदयपुर की विश्व प्रसिद्ध पिछोला झील जिसके पानी पर सबसे पहला हक उदयपुर की आम जनता का है, जो झील शहर के लाखों लोगो की प्यास बुझाती है ,वहीं झील कुछ लोगों की व्यापारिक महत्वाकांक्षा की प्यास भी बुझा रही है।
शहर में आने वाला धनाढ्य पर्यटक और रईस बाशिंदे झील किनारे स्थित कुछ होटल वालो की बोट में हर तरह का आनंद उठाते है। इन बोट्स में खान पान , मद्यपान, लंच डिनर, म्युजिकल पार्टी , संगीतमय आयोजन के साथ ही स्पा और शादी ब्याह तक की सुविधाएं उपलब्ध है। बस कीमत चुकाने की ताकत जेब मे होनी चाहिए।
शहर का सोशल मीडिया का उपयोग करने वाला हर नागरिक शायद ही बोट्स में होने वाली इन गतिविधियों से अनजान होगा। शायद प्रशासन भी अनजान नहीं होगा। अनजान तो शहर के RTO को भी नही होना चाहिए। लेकिन पता नही किस नींद में या अन्य कारणों से आँखे बंद कर बैठे है ?
अक्सर कई बार आम जनता के मन मे सवाल उठते है कि क्या इन बोट्स में होने वाली ये गतिविधिया वैध है या इनकी कोई स्वीकृति किसी विभाग या RTO ने जारी कर रखी है ?
RTO से जरिये ऑनलाइन RTI सोशल मीडिया पर उपलब्ध बिना लाइफ जैकेट पहने पर्यटकों की पार्टियों और शादी समारोह के फ़ोटो संलग्न कर इन गतिविधियों की सूचना मांगी गई तो RTO उदयपुर ने अपने जवाब में फ़ोटो वाली बोट का रजिस्ट्रेशन नम्बर भी बता दिया और ये भी बताया कि लंच डिनर व मधपान की गतिविधिया अवैध है।
RTO उदयपुर से अगली RTI में जानकारी मिली कि आज दिन तक इन गतिविधियों पर कोई कार्यवाही नही की गई है लेकिन अब नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी, सवाल उठते है कि RTI लगाने से पहले RTO कुम्भकर्णीय नींन्द में क्यों सोता रहा ?, क्यों आज तक कोई कार्यवाही नही कर पाया ?
अब RTO का ये जवाब कि नियमानुसार कार्यवाही करेंगे कितना सच साबित होता है ये तो आने वाला वक्त ही तय करेगा, अवैध गतिविधियों को सही बताने की कही कोई गली जरूर निकाली जाने की संभावना है क्योंकि बड़ा सवाल यह भी है कि जिन बाहुबलियों की बोट्स में अवैध गतिविधियां चल रही है उन पर कार्यवाही का साहस कौन करेगा ?
(1) उदयपुर की पिछोला झील मे स्थित ताज लेक पैलेस के अधिकृत फेसबुक पेज पर उस होटल द्वारा उदयपुर महाराणा की गणगौर बोट बताकर उस बोट में चमकते सितारों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ डिनर का विज्ञापन किया जा रहा है, । होटल के विज्ञापनो में बोट के कई फ़ोटो है जिनमे बिना लाइफ जैकेट स्टॉफ व लोक कलाकार है । साथ ही पर्यटक भी बिना लाइफ जैकेट डिनर कर रहे हैं, बोट के कुछ उपलब्ध फ़ोटो आवेदन के साथ संलग्न किए जा रहे है यदि उदयपुर RTO द्वारा होटल ताज लेक पैलेस द्वारा फेसबुक पर किये जा रहे विज्ञापन के अनुसार गणगौर बोट पर बिना लाइफ जैकेट पहने खान पान और शराब सेवन की कोई अनुमति दी गई हो तो सूचना प्रदान करें।
(2) यह कि होटल ताज लेक पैलेस होटल द्वारा बताई जा रही गणगौर नामक बोट पर बिना लाइफ जैकेट पहने खान पान और मदिरापान किया जाना अवेध या गैर कानूनी हो तो सूचना प्रदान की जाए।
(3) ताज लेक पैलेस होटल के फेसबुक विज्ञापन और मेरे द्वारा प्रस्तुत इस RTI आवेदन जिसके साथ फोटो संलग्न है, RTO द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही संभावित हो या कार्यवाही की जा सकती हो तो सूचना प्रदान की जाए।
(4) पिछोला झील में संचालित बोट संख्या RJ27 MB 0245 जिसके सोशल मीडिया द्वारा प्राप्त वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बोट पिछोला में चल रही है और पर्यटक बिना लाइफ जैकेट बोट में खान पान कर रहे है, इन वीडियो के आधार पर RTO के अधिकारी कब कार्यवाही करेंगे सूचना प्रदान की जाए।
नोट :- RTO के अधिकारियों को जनता के टैक्स के पैसों से सरकार तनख्वाह देती है, होटल वाले नहीं ,इसलिए नैतिकता को सर्वोच्च स्थान पर रखते हुए कार्यवाही करें एवं सूचना प्रदान करें।