उदयपुर नगर निगम आयुक्त आईएएस मयंक मनीष का ट्रांसफर कर दिया गया है । मयंक मनीष को अब सहायक मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी जयपुर के पद पर लगाया गया है।
आपको बताते चले कि अभी 2 महीने पहले ही मयंक मनीष को उदयपुर नगर निगम आयुक्त के पद पर लगाया गया था। इतने कम समय में ट्रांसफर होना लोगों में चर्चा का विषय बन गया है।
इसके साथ ही राज्य सरकार के कार्मिक विभाग ने 7 RAS अधिकारियों का तबादला किया है। कार्मिक विभाग ने तबादले का आदेश जारी करते हुए 1 SDO के रिक्त पद को, 1 अतिरिक्त कलेक्टर के रिक्त पद को तबादले के जरिए भरा, तो जेडीए जयपुर के रिक्त पद पर एपीओ शिप्रा शर्मा की पोस्टिंग हुई। कुल मिलाकर चार रिक्त पदों को इस सूची में भरा।
7 RAS अधिकारियों का तबादला:
- रचना भाटिया- राजस्व अपील अधिकारी, हनुमानगढ़
- अशोक कुमार असीजा- अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर
- कुशल कुमार कोठारी- अतिरिक्त जिला कलेक्टर (भू.अ.) चित्तौड़गढ़
- रागिनी डामोर- अतिरिक्त निदेशक, एच.सी.एम. रीपा, उदयपुर
- शिप्रा शर्मा- उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर
- दीपक मेहता- उप निदेशक, एच.सी.एम. रीपा, उदयपुर
- शिप्रा जैन- उपखंड अधिकारी, नारायणपुर (कोटपूतली-बहरोड़)