उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन के प्रयास लाए रंग,एलिवेटेड रोड के लिए राज्य सरकार ने जारी की वित्तीय स्वीकृति
उदयपुर शहर में बहुप्रतिक्षित एलिवेटेड रोड के लिए राज्य सरकार ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। करीब 136 करोड़ रुपए लागत से बनने वाली एलिवेटेड रोड में 35 प्रतिशत राशि नगर निगम, 45 प्रतिशत राशि यूडीए और शेष 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी।
शहर में लगातार बढ़ते यातायात दबाव की समस्या का निदान करने लंबे समय से एलिवेटेड रोड की आवश्यकता महसूस की जा रही है। हालांकि कई अवरोधों को पार करते आखिर एलिवेटेड रोड का रास्ता साफ हुआ। बदलाव के साथ एलिवेटेड रोड सिटी स्टेशन से लेकर जिला कलेक्टर आवास तक बनाना तय किया। शहर विधायक ताराचंद जैन के प्रयासों से राज्य सरकार से बजट की स्वीकृति मिली। इसके बाद 136.89 करोड़ रुपए का टेंडर किया। अब राज्य सरकार ने वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी है। इसमें नगर निगम अपने हिस्से के 47.91 करोड़ रुपए, यूडीए 61.60 करोड़ व राज्य सरकार 27.38 करोड़ रुपए खर्च करेगी।