उदयपुर शहर के अश्विनी बाजार में एक टेलर शॉप मालिक को जान से मारने की धमकी,एक युवक को किया डिटेन !
उदयपुर शहर के अश्विनी बाजार में एक टेलर शॉप मालिक को शनिवार को दुकान में युवक ने घुसकर जान से मारने की धमकी दे डाली। सूचना पर मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर दो थानों की पुलिस ने पहुंच घटना की जानकारी ली और एक युवक को डिटेन किया।
पुलिस के अनुसार अश्विनी बाजार में स्थित हाउस ऑफ कारीगर नामक टेलर शॉप के मालिक को शनिवार को एक युवक ने दुकान के भीतर आकर जान से मारने की धमकी दी। शॉप मालिक ने पुलिस को बताया कि करीब दस दिन पहले दुकान के सामने जहां वे अपना वाहन खड़ा करते थे, वहां एक चाय वाले ने अपना ठेला लगाया। उसके बाद से जब वे अपना वाहन वहां खड़ा करने जाते थे तो पार्किंग को लेकर कहासुनी होना शुरू हो गई। चार दिन पहले एक युवक ने कहासुनी करते हुए धक्का मुक्की की। उसके बाद से हर रोज अलग अलग आदमी यहां आकर बैठता है और बदतमीजी करता है।
शनिवार को उसका स्टाफ वहां गया और वापस दुकान में लौट आया। पीछे पीछे एक युवक दुकान में घुस गया और मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस पर उसने युवक को पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो युवक ने उसे धमकाते हुए कहा कि एक बार कहने पर तो पुलिस आ जाएगी, इसके बाद वह हर रोज दुकान पर आएगा और देख लेगा। इस पर उसने युवक को जैसे-तैसे दुकान से बाहर निकालते हुए वह चिल्लाया जिससे आसपास के दुकानदार आ पहुंचे, उन्हें पूरी घटना के बारे में बताया। सूचना पर धानमंडी और हाथीपोल थाने से पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपअधीक्षक भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली। इस बीच उपमहापौर पारस सिंघवी भी वहां पहुंचे और व्यापारियों से बात की। अश्विनी बाजार व्यापार संघ के पदाधिकारी भी पहुंचे और पुलिस अधिकारियो से सुरक्षा संबंधी वार्ता की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को डिटेन किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।रथयात्रा से एक दिन पहले टेलर शॉप मालिक को जान से मारने की धमकी से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसे पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है। बता दें कि वर्ष 2022 में रथयात्रा आयोजन से कुछ पहले ही टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड हुआ था।