शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि शिक्षा विभाग में अभी तबादले नही होंगे। निकट समय में बोर्ड की परीक्षा होनी है इसलिए तबादले करना संभव नहीं है ।
तबादलों से स्कूल छात्रों की परीक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होगा ,इसलिए छात्र हित में अभी तबादले नही किए जायेगे। परीक्षा पूर्ण होने के बाद विचार किया जाएगा ।