राजस्थान में एक बार फिर नए जिले बनाने की कवायद परवान चढ़ती दिखाई दे रही है।अब राजस्थान में 50 नहीं बल्कि 64 जिले हो सकते है। वहीं 10 संभागों की जगह 13 संभाग हो सकते हैं। इसे लेकर गठित राम लुभाया कमेटी ने तेजी से काम कर रही है।
राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की ओर से नए जिलों के लिए गठित राम लुभाया कमेटी को 14 और नए जिले बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। जिसके बाद इन नए जिलों के प्रस्ताव पर एक्सरसाइज शुरू कर दिया गया है। सिफारिश में कहा गया है कि आखिर इन 14 में से कितने जिले बनने के लिए फिट है और कितने अनफिट?
गहलोत सरकार ने जिन 14 जिलों का प्रस्ताव राम लुभाया कमेटी को भेजा है,अगर इन जिलों के नामों पर मुहर लगती है, तो आगामी विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसकी घोषणा कर सकते हैं।