राजस्थान के जयपुर के एक पुलिस स्टेशन में एक पति द्वारा अपनी पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। इससे पहले दहेज के दर्ज मामले में आरोपी पति बयान देने महिला थाना (नॉर्थ) आया था। समझाइश के दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि उसने पसंद की लड़की से दूसरी शादी कर ली है। इसके बाद थाने के चौक में पत्नी को ट्रिपल तलाक देकर युवक चला गया। माणक चौक थाने में पीड़िता ने पति के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच ASI रईस मोहम्मद कर रहे है।
क्या है मामला
नाई की थड़ी जयसिंहपुरा खोर निवासी 27 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि सितम्बर 2018 में उसका निकाह बूंदी के डाबी निवासी 33 वर्षीय युवक से हुआ था। दहेज की मांग को लेकर ससुरालवाले टॉर्चर करने लगे। 5 लाख रुपए लेकर आकर ही घर आने की कहकर निकाल दिया।अक्टूबर-2021 में पति और सास-ससुर के खिलाफ FIR दर्ज करवाई। दोबारा दहेज की मांग कर मारपीट नहीं करने को लेकर थाने में राजीनामा करवा लिया। अगस्त-2022 में उसे वापस ससुराल ले गए।
कुछ दिनों बाद दोबारा दहेज मांग को लेकर टॉर्चर कर घर से निकाल दिया। 27 फरवरी 2023 को महिला थाना (नॉर्थ) जयपुर में पीड़िता ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया।
थाने से निकलते वक्त बोला- मैं तुझे तलाक तलाक तलाक देता हूं !
मामले की जांच अधिकारी ने 7 जुलाई की शाम 5 बजे महिला को महिला थाना (नॉर्थ) बुलाया। उसके पति को भी बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया था। पूछताछ में IO को पति बोला- मैडम मैंने अपनी पसंद से अटरू बारां की रहने वाली लड़की से दूसरी शादी कर ली है। दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत करवाने के दौरान पति गुस्से में हो गया।
IO के कमरे से बाहर निकल कर पुलिस स्टेशन के चौक में आ गया। पीछे-पीछे कमरे से बाहर आने पर चलते-चलते पति ने उसे तीन बार एक साथ तलाक दे दिया। कहा कि मैं तुझे तलाक, तलाक, तलाक देता हूं। ट्रिपल तलाक कहकर आरोपी पति थाने से चला गया। जिसके बाद पीड़िता ने माणक चौक थाने में आरोपी पति के खिलाफ ट्रिपल तलाक का मामला दर्ज करवाया।