जयपुर, 22 मार्च। पर्यटन मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार विधायक अपने-अपने क्षेत्र के दो पर्यटक स्थल चिन्हित करके विभाग को भिजवायेंगे, तो उनका आकलन कर उन स्थलों का पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाएगा।
श्री सिंह प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले श्री सिंह ने विधायक श्रीमती प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि विधान सभा क्षेत्र वल्लभनगर की पंचायत समिति कुराबड में स्थित जगत माता मंदिर, पंचायत समिति भीण्डर में केलेश्वर महादेव लूणदा तथा मेनार बर्ड सेंचुरी का पर्यटन की दृष्टि से विकास के संबंध में वर्तमान में कोई योजना विचाराधीन नहीं है। उन्होंने बताया कि विभाग में उपलब्ध वित्तीय संसाधनों एवं प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य स्वीकृत किये जाते है।