भीलवाड़ा, 05 मई 2022 : जोधपुर के बाद अब राजस्थान के भीलवाड़ा के सांगानेर क़स्बे में सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया है। कल देर शाम कुछ नक़ाबपोश लोगों में एक समुदाय विशेष के लोगों पर हमला कर दिया।अब तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।आनन-फानन में घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक, पूरे इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात कर दी गई है और पुलिस हमलावरों की तलाश करने में जुटी है। घटना से गुस्साएं लोगों ने हमलावरों की गिरफ्तारी के बिना घायलों को अस्पताल पहुंचाने का भी विरोध किया था लेकिन प्रशासन ने उन्हें समझा बुझाकर इलाज शुरू करवाया। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।
बुधवार रात एक समुदाय के दो युवकों पर हमला हुआ। इसके बाद उनकी बाइक में भी आग लगा दी गई। इस घटना से भड़के लोग भीलवाड़ा के सांगानेर इलाके में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। हमला किस वजह से हुआ, यह पता नहीं चला है।
भीलवाड़ा के कलेक्टर आशीष मोदी नेबताया कि हम इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके। हमले में एक व्यक्ति को मामूली चोंट आई है, जबकि दूसरे के सिर में मामूली चोंट है। मैं जनता से अपील करता हूं कि वह अफवाहों पर ध्यान न दे और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखें।
इससे पहले राजस्थान के जोधपुर में ईद के एक दिन पहले हिंसा हुई थी। शहर में 6 मई तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं। जोधपुर के जालोरी गेट चौराहे के बालमुकंद बिस्सा सर्किल पर लगा भगवा झंडा हटाने को लेकर दो समुदाय के लोग भिड़ गए थे। इसके बाद भारी पथराव में कई लोग घायल हो गए थे। हिंसा के मामले में 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।